Saare Gaon Se Doodh Manga Kar Pindi Ko Nehla Do

Saare Gaon Se Doodh Manga Kar Pindi Ko Nehla Do

Anuradha Paudwal & Prof. J.K. Setpal

Альбом: Shiv Mahima
Длительность: 5:02
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नेहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नेहला दो
भोले को नेहला दो
मेरे शंकर को नेहला दो
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नेहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नेहला दो
भोले को नेहला दो
मेरे शंकर को नेहला दो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

महा रात्रि शिव रात्रि की महिमा
जो नर नारी गावे
महा रात्रि शिव रात्रि की महिमा
जो नर नारी गावे
व्रत पूजा परिवार सहित कर
साखल परार्थ पावे
धुप दीप बेल पत्र से
बाबा को सांवरो
शंकर जटा जूट गंगाधर
हे गौरीश पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

भोले दया के सागर अपनी
पूरे कर दे सपने
भोले दया के सागर अपनी
पूरे कर दे सपने
तन मन सब अर्पित तुम कर दो
प्राण दिए है उसने
सुबह शाम बाबा दर आकर
मन मन्दिर सांवरो
श्रद्धा पूर्वक भक्ति भानव से
शंकर को पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नेहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नेहला दो
भोले को नेहला दो
मेरे शंकर को नहला दो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया