Agar Aasman Tak Mere Haath Jaate

Agar Aasman Tak Mere Haath Jaate

Anuradha Paudwal, Sonu Nigam, Dilip Sen-Sameer Sen, And Rani Malik

Альбом: Meherbaan
Длительность: 5:02
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

अहं आ आ ओ  आ

अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
कही दूर परियों की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते

अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
कही दूर परियों की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते

अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते

यहाँ पर वहा पर बिखेरेंगे कलिया
महेक्ति रहेगी ये फूलों की गलियां

यहाँ पर वहा पर बिखेरेंगे कलिया
महकती रहेगी ये फूलों की गलियां

ये ज़िल मिल करे रेशमी से नज़ारे
चलेंगे यहाँ धड़कनो के इशारे

चलेंगे यहाँ धड़कनो के इशारे आ आ

तो किरनो का आँगन मैं पहेरा बिठाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते

यहाँ सिर्फ बरसे वफाओ के बदल
भिगो के हमे तो ये कर देंगे पागल

यहाँ सिर्फ बरसे वफाओ के बादल
भिगो कर हमे तो ये कर देंगे पागल

यहाँ हम बहारो की चादर बिछाए
मोहब्बत की खुशबू यहाँ पर लुटाए

मोहब्बत की खुशबू यहाँ पर लुटाए आ आ

खुशियों के पंछी यहाँ हम उड़ाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते

कही दूर परियों की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते

अगर आसमान तक मेरा हाथ जाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते

तो कदमो मै तेरे सितारे बिछाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
तो कदमो मै तेरे सितारे बिछाते