Diwanon Se Poochho Mohabbat Hai Kya

Diwanon Se Poochho Mohabbat Hai Kya

Sukhwinder Singh

Альбом: Kurbaan
Длительность: 5:24
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

मंदिर से ना मस्जिद से
ना तो गिरजा घर से
धरती से ना अंबर से
ना तो बंदा परवर से
ना तो बंदा परवर से
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या
मोहब्बत करोड़ों दिलों की दुआ
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या
मोहब्बत करोड़ों दिलों की दुआ
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या

सपने खुशी के खिले दिल में ऐसे
खुशबू हो भिकरी हवाओं में जैसे
सपने खुशी के खिले दिल में ऐसे
खुशबू हो भिकरी हवाओं में जैसे
मोहब्बत से मिलके मुझे
यूं लगा है
के जैसे मुझे मेरा
रब मिल गया है
के जैसे मुझे मेरा
रब मिल गया है
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या
मोहब्बत करोड़ों दिलों की दुआ
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या

मोहब्बत भी कैसी अजब दास्ता है
जुबा से नहीं ये नज़र से बयान है
मोहब्बत भी कैसी अजब दास्ता है
जुबा से नहीं ये नज़र से बयान है
निगाहों ने पढ़ ली दिलों की कहानी
मोहब्बत पे कुर्बान कर दी जवानी
मोहब्बत पे कुर्बान कर दी जवानी
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या
मोहब्बत करोड़ों दिलों की दुआ
दीवानों से पूछो
मोहब्बत है क्या