Mat Ro Mere Dil

Mat Ro Mere Dil

Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Anand-Milind, And Majrooh Sultanpuri

Альбом: Aayee Milan Ki Raat
Длительность: 6:43
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी ए यार मेरे वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी ए यार मेरे वही तो हुआ

मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ

सुख में कटे या दुख में बसर हो
जीना तो हर हाल में होगा
सुख में कटे या दुख में बसर हो
जीना तो हर हाल में होगा
अमृत हो आंसू के ज़हर हो
पीना तो हर हाल में होगा
ख्वाब एक टूटा तो क्या हुआ ए दिल
साथ एक छूटा तो छूटे क्या ये दिल
वो जो प्यार में होता है ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी ए यार मेरे वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ

पोंछ के आंसू झाड़ के दामन
चल तो सही मंज़िल है हज़ारों
हंस के ज़रा दुनिया पे नज़र कर
चाहत के काबिल है हज़ारों
और भी जगह है जहाँ मैं और भी है गलियाँ
और भी गुल है चमन में और भी है कलियाँ
वो जो प्यार में होता है ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी ए यार मेरे वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी ए यार मेरे वही तो हुआ

मत रो मेरे दिल चुप हो जा हुआ सो हुआ