To Chalun

To Chalun

Roop Kumar Rathod

Длительность: 7:39
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

ऐ जाते हुए लम्हो, ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो

ऐ जाते हुए लम्हो, ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हू, ज़रा उनसे मिलता हू
जो इक बात दिल में है उनसे कहुँ
तो चलू तो चलू

तो चलू तो चलू तो चलू
तो चलू तो चलू

तो चलू तो चलू
ऐ जाते हुए लम्हो ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो

उनके चेहरे की ये नर्मिया
उनकी ज़ुल्फो की ये बदलिया
उनकी आँखो के रोशन दीए
उनके होठो की ये सुर्खिया

उनके चेहरे की ये नर्मिया
उनकी ज़ुल्फो की ये बदलिया
उनकी आँखो के रोशन दीए
उनके होठो की ये सुर्खिया

सब उनके है जलवे मैं चलने से पहले
सांसो में आँखो में ख्वाबो में यादो में
और इस दिल में तुमको छुपा के रखू
तो चलू तो चलू

तो चलू तो चलू तो चलू
ऐ जाते हुए लम्हो, ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो

मैं कही भी रहु ए सनम
मुझको है जिंदगी की कसम
फ़ासले आते जाते रहे
प्यार लेकिन नही होगा कम

मैं कही भी रहु आए सनम
मुझको है जिंदगी की कसम
फ़ासले आते जाते रहे
प्यार लेकिन नही होगा कम

जिन्हे चाहू जिन्हे पूजू उन्हे देखु उन्हे छू लू
ज़रा बाते तो कर लू ज़रा बाहो में भर लू
मैं इस चाँद से माथे को चूम लू
तो चलू तो चलू

तो चलू तो चलू तो चलू
ऐ जाते हुए लम्हो, ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो

मैं भी तो चलता हू ज़रा इनसे मिलता हू
जो एक बात दिल में है इनसे कहुँ
तो चलू तो चलू

तो चलू तो चलू तो चलू