Dilruba O Phoolon Jaisi

Dilruba O Phoolon Jaisi

Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Viju Shah, Maya Govind, And Dev Kohli

Альбом: Beti No.1
Длительность: 5:15
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

जुम्बक जुम्बा जुम्बा जुम्बा

दिलरुबा ओ फुलो जैसी दिलरुबा
चमन महका दिया
सपना अपना अब पूरा हुआ तूने
जान-ए-वफ़ा जो ये तोहफा दिया
तो खुशी से  मैं पागल
प्रिया हो गया हाय दिलरुबा ओ फुलो जैसी दिलरुबा
चमन महका दिया
सपना अपना अब पूरा हुआ तूने
जान-ए-वफ़ा जो ये तोहफा दिया
तो खुशी से मई
पागल प्रिया हो गया

जुम्बक जुम्बा जुम्बा जुम्बा

ला ला ला ला ला ला ला ला

हे क्यू शरमाती है
क्यू मुस्काती है क्यू झुकी है नज़र
दहके है गाल बहकी है चाल
क्यू आई जान-ए-जिगर
हे क्यू शरमाती है
क्यू मुस्काती है क्यू झुकी है नज़र
दहके है गाल बहकी है चाल
क्यू आई जान-ए-जिगर तेरे प्यार का है
सजना ये असर जो हुआ है मुझे
वो तुझे है खबर
कुच्छ ना कहकर भी
सब मेरी जेया कह दिया
हाय दिलरुबा ओ फुलो जैसी
दिलरुबा चमन महका दिया
सपना अपना अब पूरा हुआ तूने
जान-ए-वफ़ा जो ये तोहफा दिया
तो खुशी से मई
पागल प्रिया हो गया

जुम्बक जुम्बा जुम्बा जुम्बा

उड़ कर जाौगा तारे लाओगा
तेरा आँचल भारू
तेरी चाहो मे तेरी बाहो मे
मैं जियु  मैं मारू
अरे उड़ कर जाौगा तारे लाओगा
तेरा आँचल भारू
तेरी चाहो मे तेरी बाहो मे
मैं जियु  मैं मारू
तुझे दिल मे बिता कर पूजा करू
जीतने हो जनम तेरे साथ रहु
रहे जन्मो जनम
का सनम सिलसिला
हाय दिलरुबा ओ फुलो जैसी
दिलरुबा चमन महका दिया
सपना अपना अब पूरा हुआ तूने
जान-ए-वफ़ा जो ये तोहफा दिया
तो खुशी से मैं पागल
प्रिया हो गया

जुम्बक जुम्बा जुम्बा जुम्बा