Imaan Dol Jayega

Imaan Dol Jayega

Sunidhi Chauhan, Vinod Rathod, Anand Raj Anand, And Dev Kohli

Альбом: Nehlle Pe Dehlla
Длительность: 5:00
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

ईमान डोल जाएँगे
Hey, ईमान डोल जाएँगे

तौबा रे, तौबा, मेरी कमसीन जवानी
हाए, तौबा रे, तौबा, मेरी कमसीन जवानी
बन जाए ना कोई कहानी
तौबा रे, तौबा, मेरी कमसीन जवानी
बन जाए ना कोई कहानी
सरका ज़रा सा जो पल्लू
हाए, सरका ज़रा सा जो पल्लू
दिल सबके जय राम जी की बोल जाएँगे
ईमान डोल जाएँगे, ईमान डोल जाएँगे

हाए, तौबा रे, तौबा, तेरी कमसीन जवानी
बन जाए ना कोई कहानी
हे, सरका
हाए, सरका
हे, सरका ज़रा सा जो पल्लू
दिल सबके जय राम जी की बोल जाएँगे
ईमान डोल जाएँगे, ईमान डोल जाएँगे

हाँ, मेरे दीवाने ये आशिक़ हैं सारे
मैं भी कुँवारी हूँ, ये भी कुँवारे
मेरे दीवाने ये आशिक़ हैं सारे
मैं भी कुँवारी हूँ, ये भी कुँवारे

अरे, माना तेरी नज़रों के दीवाने सारे
देखे नहीं तूने तेवर हमारे
अरे, सरका
हाए-हाए, सरका
अरे, सरका ज़रा सा जो पल्लू
दिल सबके जय राम जी की बोल जाएँगे
ईमान डोल जाएँगे, ईमान डोल जाएँगे

तू मेरे दिल का hero बना हैं
तेरी क़सम, मैंने तुझको चुना हैं
हाए, सबसे जुदा हैं, जो तेरी अदा हैं
कम्बखत दिल मेरा तुझपे फ़िदा हैं
तू हुस्न के जाल में जब फसेगा
हर देखने वाला तुझ पे हँसेगा
हाए, सरका
होए, सरका
सरका ज़रा सा जो पल्लू
दिल सबके जय राम जी की बोल जाएँगे
ईमान डोल जाएँगे, ईमान डोल जाएँगे
तौबा रे, तौबा, मेरी कमसीन जवानी
बन जाए ना कोई कहानी
सरका ज़रा सा जो पल्लू
सरका ज़रा सा जो पल्लू
दिल सबके जय राम जी की बोल जाएँगे
ईमान डोल जाएँगे, ईमान डोल जाएँगे