Taake Jhanke

Taake Jhanke

Arijit Singh, Amit Trivedi, & Anvita Dutt Guptan

Альбом: Queen
Длительность: 4:50
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

सवाल-इ-आसमान था
जवाबों से भरा है
ज़रा धुप को
बादलों से लड़ने दो
इस दिल को तोह
गुनगुना करने दो
आईए हे हाँ
कैसी यह हसि है
जो होठों पे फासी है
ज़रा गम से तू
फासले बढ़ने दो
इस दिन को तू गुदगुदी
करने दो ऐईए हे ही

ताके झाँके है ख़ुशी
की शरारत कैसी देखो
ताके झाँके देखो तोह
फुर्र से भागे
हो तुम यह फटाफट
कैसे देखो
ताके झाँके देखो तोह

दिल ऐसी यह जगह है
एक झूला सा लगा है
उसे खुल के तोह पींगे भरने दो
हाँ ख्यालों से खुदको उड़ने दो

आईए ही  हे

ताके झाँके
है ख़ुशी की
शरारत कैसी देखो
ताके झाँके
देखो तोह
फुर्र से भागे
हो तुम यह फटाफट
कैसे देखो
ताके झाँके देखो तोह

झड़ झड़ फूलजड़ी
तू है रौशनी के फुहारों सी
बुल बुल बुल बुले है तू
सुर है सुरमई
चिर राग तू दरबारी सी
पल्लू धार का है तू

सवाल-इ-आसमान था
जवाबों से भरा है
ज़रा धुप को
बादलों से लड़ने दो
इस दिल को तोह गुनगुना करने दो
आ ईए  हे

ताके झाँके
है ख़ुशी की
शरारत कैसी देखो
ताके झाँके
देखो तोह
फुर्र से भागे
हो तुम यह फटाफट
कैसे देखो ताके
झाँके देखो तोह