O Maahi
Arijit Singh
3:54पल पल दिल के पास तुम रहती हो पल पल दिल के पास तुम रहती हो जीवन मीठी प्यास ये कहती हो पल पल दिल के पास तुम रहती हो हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए हर रात यादों की बारात ले आए मैं साँस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है एक महका महका सा पैग़ाम लाती है मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है पल पल दिल के पास तुम रहते हो कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बंधन में ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं मैं सोच में रहता हूँ डर डर के कहता हूँ पल पल दिल के पास तुम रहती हो पल पल दिल के पास तुम रहती हो