Ishq Mubarak

Ishq Mubarak

Arijit Singh

Альбом: Tum Bin 2
Длительность: 4:57
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो हो
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक

तेरी बारिशें
भिगाये मुझे
तेरी हवाएँ
बहाये मुझे
पाँव तले मेरे
ज़मीन चल पड़ी
ऐसा तो कभी
हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है

इश्क़ मुबारक
इश्क़ मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक
ऐसा लगता है क्यूँ तेरी आँखें जैसे
आँखों में मेरी रह गई
कभी पहले मैंने
ना सुनी जो
ऐसी बातें कह गई
तू ही तू है जो हर तरफ मेरे
तो मुझसे परे
मैं जाऊँ कहाँ
मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है

जहाँ पहले पहल तू
आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है
जिस शहर से
जा के लौटा ना मैं कभी
लापता सा मिल जाऊँ कहीं तो
मुझसे भी मुझे
मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है

इश्क़ मुबारक
इश्क़ मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक
दर्द मुबारक (मुबारक इश्क़)