Deewaniyat (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Deewaniyat (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Vishal Mishra

Длительность: 4:18
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरे दिल पे हक मेरा है तू सनम बेशक़ मेरा है
फिर लकीरें हों या ना हो तू मेरा है तू मेरा है

जो तू आग है
हां तो फिर मुझे
जलने का शौक है
जलने का शौक है
मरने से कहीं
ज़्यादा हाँ तुझे
खोने का खौफ है
खोने का खौफ है

तू चाहिए मुझे
चाहे कहे इसे
मेरा जुनू या फिर
तू जिद मेरी

तू ही अरमा तू ही सच है
कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे लिख चुका हूं
तू मेरा है तू मेरा है

तेरे आगे जिंदगी की
खाख जितनी अहमियत है
फैसला मैं कर चूका हूं
तू मेरा मैं भी हूं बस तेरा

पाने की तुझको हसरत लिए ही
रातों को मैं जागता हूँ क्यू जाने फिर भी
दुश्मन तेरी दो आँखों को मैं लगता हूं

कहे ना चाहे तू मुझे करुंगा तुझे इश्क मैं
मुझे ये परवा नहीं जो भी हो मेरा अंजाम हर हाल में

तू चाहिए मुझे जो भी सजा मिले
परवाह है फिर किसे अंजाम की

तू ही अरमा तू ही सच है कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे लिख चूका हू तू मेरा है तू मेरा है

तेरे आगे जिंदगी की खाख जितनी अहमियत है
फैसला मैं कर चूका हूं तू मेरा मैं भी हूं बस तेरा

तेरे दिल पे हक मेरा है तू सनम बेशक़ मेरा है
फिर लकीरें हों या ना हो तू मेरा है तू मेरा है

तू मेरा है तू मेरा है