Kya Meri Yaad Aati Hai (From "Sky Force")
Tanishk Bagchi
4:16तेरे दिल पे हक मेरा है तू सनम बेशक़ मेरा है फिर लकीरें हों या ना हो तू मेरा है तू मेरा है जो तू आग है हां तो फिर मुझे जलने का शौक है जलने का शौक है मरने से कहीं ज़्यादा हाँ तुझे खोने का खौफ है खोने का खौफ है तू चाहिए मुझे चाहे कहे इसे मेरा जुनू या फिर तू जिद मेरी तू ही अरमा तू ही सच है कह रही दीवानियत है मैं ये दिल पे लिख चुका हूं तू मेरा है तू मेरा है तेरे आगे जिंदगी की खाख जितनी अहमियत है फैसला मैं कर चूका हूं तू मेरा मैं भी हूं बस तेरा पाने की तुझको हसरत लिए ही रातों को मैं जागता हूँ क्यू जाने फिर भी दुश्मन तेरी दो आँखों को मैं लगता हूं कहे ना चाहे तू मुझे करुंगा तुझे इश्क मैं मुझे ये परवा नहीं जो भी हो मेरा अंजाम हर हाल में तू चाहिए मुझे जो भी सजा मिले परवाह है फिर किसे अंजाम की तू ही अरमा तू ही सच है कह रही दीवानियत है मैं ये दिल पे लिख चूका हू तू मेरा है तू मेरा है तेरे आगे जिंदगी की खाख जितनी अहमियत है फैसला मैं कर चूका हूं तू मेरा मैं भी हूं बस तेरा तेरे दिल पे हक मेरा है तू सनम बेशक़ मेरा है फिर लकीरें हों या ना हो तू मेरा है तू मेरा है तू मेरा है तू मेरा है