Mere Yaaraa

Mere Yaaraa

Arijit Singh

Альбом: Sooryavanshi
Длительность: 4:46
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

तुमसे दिल जबसे मिला हैं
कोई तो वजह है इश्क़ हुआ है
इतनी सी बात समझ लो
सारे जहाँ में तुमसे हुआ है
हो लाखों मिले कोई भी ना तुमसा मिला
हो मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया ना रुका
मेरे यारा मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा
आके मुझे थाम ले
तू भी मेरा नाम ले
मेरे यारा मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा

हो तेरी मेरी बातें होती रहे
ऐसी मुलाकातें होती रहे
तू जो मेरे पास रहे
जादू सा यूँ चलता रहे

होना है जिसे वो हो जाने दो
खोना है इसे तो खो जाने दो
दूर से तो होगा नहीं
थोड़ा तो करीब आने दो

हो लाखों मिले
कोई भी ना तुमसा मिला
हो मेरा ये दिल
तेरी ओर चलता गया ना रुका
मेरे यारा मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा

आके मुझे थाम ले तू भी मेरा नाम ले
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

मेरे यारा मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा