Tera Fitoor (Jhankar)

Tera Fitoor (Jhankar)

Arijit Singh

Альбом: Genius - Jhankar
Длительность: 5:12
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे

तू जो मेरे संग चलने लगे तो मेरी राहें धड़कने लगे
देखूँ जो ना इक पल मैं तुम्हें तो मेरी बाँहें तड़पने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था, वो बढ़ गया रे

तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे

हाथों से लकीरें यही कहती है
के "ज़िंदगी जो है मेरी, तुझी में अब रहती है"

लबों पे लिखी है मेरे दिल की ख़्वाहिश, लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ
इक तुझको ही पाने की ख़ातिर सबसे जुदा मैं हो जाऊँ
कल तक मैंने जो भी ख़्वाब थे देखे, तुझमें वो दिखने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था, वो बढ़ गया रे

तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे

साँसों के किनारे बड़े तनहा थे
तू आके इन्हें छू ले, बस यही तो मेरे अरमाँ थे

सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है, बस तुझको ही पहचानूँ
मुझको ना मेरी अब ख़बर हो कोई, तुझसे ही ख़ुद को मैं जानूँ
रातें नहीं कटती बेचैन से होके, दिन भी गुज़रने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे

तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे