Ve Kamleya (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")

Ve Kamleya (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")

Pritam, Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Shadab Faridi, Altamash Faridi, And Amitabh Bhattacharya

Длительность: 4:07
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

वे कमलेया, वे कमलेया
वे कमलेया, मेरे नादान दिल
वे कमलेया, वे कमलेया
वे कमलेया, मेरे नादान दिल
दो नैनों के पेचीदा सौ गलियारे
इन में खो कर तू मिलता है कहाँ
तुझको अंबर से पिंजरे ज़्यादा प्यारे
उड़ जा कहने से सुनता भी तू है कहाँ
गल सुन ले आ, गल सुन ले आ
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया वे कमलेया
वे कमलेया
मेरे नादान दिल, नादान दिल

जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर
कमलेया, वे कमलेया
मनमर्ज़ी कर के देख ले
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया, वे कमलेया

तुझपे खुद से ज़्यादा यार की चलती है
इश्क़ है ये तेरा या तेरी ग़लती है
गर सवाब है तो क्यों सज़ा मिलती है
दिल्लगी इक तेरी आज कल परसों की
नींद ले जाती है लूट के बरसों की
मान ले कभी तो बात ख़ुदग़रज़ो की

जिनपे चल के मंज़िल मिलनी आसान हो
वैसे रास्ते तू चुनता है कहाँ
कश्ती है दुनिया कस ले फ़िकरे ताने
उंगली पे आख़िर गिनता भी तू है कहाँ

मर्ज़ी तेरी (मर्ज़ी तेरी)
जी भर ले आ (जी भर ले आ)
वे कमलेया, मेरे नादान दिल (वे कमलेया, नादान दिल)
वे कमलेया, वे कमलेया
वे कमलेया, मेरे नादान दिल

जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर

कमलेया, वे कमलेया

मनमर्ज़ी कर के देख ले
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया, वे कमलेया
जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर
कमलेया, वे कमलेया (वे कमलेया)
मनमर्ज़ी कर के देख ले
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया, वे कमलेया