Love Mashup 2024(Remix By Dj Yogii)

Love Mashup 2024(Remix By Dj Yogii)

Arijit Singh, Vishal Mishra, B Praak, Shreya Ghoshal, Sachet Tandon, Parampara Tandon, Varun Jain, Raghav Chaitanya, Sachin-Jigar, Shilpa Rao, Shreyas Puranik, Jaani, Akashdeep Sengupta, Tanishk Bagchi, Ali Zafar, Pritam, And Mithoon

Альбом: Love Mashup 2024
Длительность: 4:52
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफा ही मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा
ओ बुलिया रे। कहे दिल की जुबाए
चेहरे में तेरे ही चाँद छुपा है ना
ओ बुलिया रे रहने को हवाएं
जुल्फों में तेरे ये आज भी आए ना
पागल पागल हैं थोड़े बादल
बादल हैं दोनों खुल के बरसे भीगे आ ज़रा
पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफा ही मिल के लगा है
बदरंग में सतरंगा है ये इश्क रे
जोगी मैं और गंगा है ये इश्क रे
दिल झूम झूम चल झूम झूम चल सोनिया सोनिया
दिल झूम झूम चल झूम झूम चल सोनिया सोनिया
ओ माही, ओ माही
ओ माही, ओ माही
ओ माही, ओ माही
ओ माही, ओ माही
मेरी वफा पे हक हुआ तेरा
ओ माही माही
दे दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे इक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुमसे ही रंग धूप की
तुमसे सियाहा रात है
तू जो मेरा चिपकाया है
शराबी बन लाया
फिर इश्क चुराया है अलंग सचवा
टूट पुट गया
लुट पुट गया
मैं तो गया
मैं तो
ओ माही, ओ माही, मेरे सोनिया सोनिया
ऐ वे माहि मेरा कित नहियो  दिल लगना
तेरे सारे रंग ओढ़ के, डंग ओढ़ के, तेरा हुआ मैं सबको छोड़ के
ओ ओ ओ
इश्क नहीं करना नाप तोल के राज़ खोल के
आया हूँ मैं सबको बोल के ओ ओ
बदला ने मी पाया ए
बदला ने मी पाया ए
हो जी दा इंतज़ार स अज रबा यौही दिन आया ए
जी दा इंतज़ार सी अज रबा यौही दिन आया ए
साथ कंगन लेके आना
थोड़े बंधन लेके आना
आ निभाएँगे हम मिल के
थोड़ी बातें लेके आना
सारी रातें लेके आना
गुजारेंगे हम मिल के
ओ, ओ ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ। ओ, ओ, ओ, ओ, ओ