Main Hoon Hero Tera (Armaan Malik Version)

Main Hoon Hero Tera (Armaan Malik Version)

Armaan Malik

Альбом: Hero
Длительность: 4:45
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

आँखों के पन्नों पे मैंने लिखा था सौ दफ़ा
लफ़्ज़ों में जो इश्क़ था हुआ ना होठों से बयां
खुद से नाराज़ हूँ क्यों बेआवाज़ हूँ मेरी खामोशियाँ हैं सज़ा
दिल है ये सोचता फिर भी नहीं पता किस हक़ से कहूँ बता
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा हा
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा हाये
मैं हूँ हीरो हीरो तेरा

हाये
राहों में भी हर कदम मैं तेरे साथ चला
हाथों में थे ये हाथ मगर फिर भी रहा फासला
सीने में है छुपे एहसास प्यार के बिन कहे तू सुन ले ज़रा
दिल है ये सोचता फिर भी नहीं पता किस हक़ से कहु बता
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा

तेरी वज़ह से है मिली जीने की सब ख्वाहिशें
पा लूँ तेरे दिल में जगह है ये मेरी कोशिशें
मैं बस तेरा बनूँ बिन तेरे ना रहूँ मैंने तो माँगी है ये दुआ
दिल है ये सोचता फिर भी नहीं पता किस हक़ कहूँ बता
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा हा
के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा हा