Pal Pal Dil Ke Paas- Title Track
Arijit Singh
4:15हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म पल एक पल में ही थम सा गया तू हाथ में हाथ जो दे गया चलूँ मैं जहां जाए तू दायें मैं तेरे बायें तू हूँ रुत मैं हवाएं तू साथिया हंसू मैं जब गाये तू रोऊँ मैं मुरझाये तू भीगूँ मैं बरसाए तू साथिया साया मेरा है तेरी शकल हाल है ऐसा कुछ आजकल सुबह मैं हूँ तू धुप है मैं आईना हूँ तू रूप है ये तेरा साथ खूब है हमसफ़र तू इश्क के सारे रंग दे गया फिर खींच के अपने संग ले गया कहीं पे खो जाए चल जहां रुक जाए पल कभी ना फिर आये कल साथिया एक मांगे अगर सौ ख्वाब दूं तू रहे खुश मैं आबाद हूँ तू सबसे जुदा जुदा सा है तू अपनी तरह तरह सा है मुझे लगता नहीं है तू दूसरा पल एक पल में ही थम सा गया तू हाथ में हाथ जो दे गया चलूँ मैं जहां जाए तू दायें मैं तेरे बायें तू हूँ रुत मैं हवाएं तू साथिया हंसू मैं जब गाये तू रोऊँ मैं मुरझाये तू भीगूँ मैं बरसाए तू साथिया हो मम मम्म