Tumhe Apna Banane Ka

Tumhe Apna Banane Ka

Armaan Malik, Neeti Mohan A, & Rashmi Virag

Альбом: Hate Story 3
Длительность: 5:11
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

रररा रा आरा
तुम्हें अपना बनाने का जुनून सर पे है कब से है
मुझे आदत बना लो एक बुरी केहना ये तुमसे है
तुम्हें अपना बनाने का जुनून
सर पे है कब से है सर पे है कब से है

जिस्म के समंदर में इक लहर जो ठहरी है
उसमें थोड़ी हरकत होने दे हो शायरी सुनाती इन
दो नशीली आँखों को मुझको पास आके पढ़ने दो
इश्क की ख्वाहिशों में
भीग लो बारिशों में आओं ना
तुम्हें पाकर ना खोने का जुनून
सर पे है कब से है
मुझे नजरों में रख लो तुम कहीं
कहना ये तुमसे है
तुम्हें अपना बनाने का जुनून
सर पे है कब से है सर पे है कब से है

रोकना नहीं मुझको जिद पे आ गई हूँ मैं
इस कदर दीवानापन चढ़ा
देखो ना यहाँ आके मेरा हाल कैसा है
टुटके अभी तक ना जुड़ा अब संभलना नहीं है
जो भी है वो सही है आओं ना
तुम्हें खुद से मिलाने का जुनून
सर पे है कब से है
मुझे रहने दे अपने पास ही
केहना ये तुमसे है
तुम्हें अपना बनाने का जुनून
सर पे है कब से है सर पे है कब से है