Dil Ki Baaton Mein

Dil Ki Baaton Mein

Arun Dev

Длительность: 2:59
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

हे हे रा रा रा ता रा रा हे
दिल की बातों में आकर
कहने चले दिल की बातें
दिल की बातों में आकर
हो गये मेरे दिन परेशान
गुम हो गयी मेरी राते
दिल की बातों में आकर हे हे
रा रा रा रा रा रा
हिचकिचाहट सी है
प्यार की आहट सी है
दिल भी दिल है सो इसको भी
डरने की आदत सी है
हिचकिचाहट सी है
प्यार की आहट सी है
दिल भी दिल है सो इसको भी
डरने की आदत सी है
तेरा ज़िक्र भी ले आती है इस तरहा
मेरी धड़कनो की जैसे शरारत सी है
चुन रहा हूँ उससे जो
कहने है सारी बाते
दिल की बातों में आकर
कहने चले दिल की बाते
दिल की बातों में आकर
ती रा रा री रे हे हे ती रा रा री रे हे
ता ता तू रु
होंठों पे आने से पहले
बात घबरा गयी
बात होंठों पे आई तो
होंठों को उलझा गयी
होंठों पे आने से पहले
बात घबरा गयी
बात होंठों पे आई तो
होंठों को उलझा गयी
मुझको मेरी ही नज़र लग गयी इस तरहा
मेरे सपनो की तसबीर धुंधला गयी
हो गये मेरे दिन परेशान
गुम हो गयी मेरी राते
दिल की बातों में आकर
कहने चले दिल की बाते
दिल की बातों में आकर