Kehdoon Tumhen (From "Deewaar")
Kishore Kumar
3:42हाय रे हाय तेरा घुंघटा हाय रे हाय तेरा घुंघटा नींद चुराये तेरा घुंघटा नींद चुराये तेरा घुंघटा है चाँद घटा से निकले चाँद घटा से निकले कोई उठाये तेरा घुंघटा हाय रे हाय तेरा घुंघटा है है है है हा आ हाय रे हाय मेरा घुंघटा दिल धड़काये मेरा घुंघटा हो लाज से मै मर जाऊ रे लाज से मै मर जाऊ रे जो तू उठाये मेरा घुंघटा हाय रे हाय तेरा घुंघटा बस एक ये घुंघट है क्या ऐसे हो परदे हज़ार होना हो तो हो जाता है होता है ऐसा ये प्यार हो रहने भी दो जाने भी दो इसकी जरुरत नहीं देते है दिल जो प्यार में तकती वो सूरत नहीं काहे हटाये मेरा घुंघटा हा आ काहे हटाये मेरा घुंघटा लाज से मर जाऊ रे जो तू उठाये मेरा घुंघटा हाय रे हाय तेरा घुंघटा जब भी जरा आँचल मेरा सर से सरकने लगा तेरी कसम सीने में दम मेरा अटकने लगा फिर किस तरह हम तुम मिले कैसे मुलाकात हो मदहोश मै खामोश तू जैसे कोई बात हो बिच में आये तेरा घुंघटा हा आ बिच में आये तेरा घुंघटा है चाँद घटा से निकले कोई उठाये तेरा घुंघटा हाय रे हाय तेरा घुंघटा मै कौन हु तू कौन है सब याद है न मुझे जब ये नशा छा जायेगा फिर कुछ न कहना मुझे हे जब प्यारा का जादू किया मुझपे भी चल जायेगा हो जाउंगी बेचैन मैं मुँह से निकला जायेगा मोहे न भाये मेरा घुंघटा हा आ मोहे न भाये मेरा घुंघटा हो लाज से मै मर जाऊ रे लाज से मै मर जाऊ रे जो तू उठाये मेरा घुंघटा घुंघटा हाय रे हाय तेरा घुंघटा