Pani Da Rang (Male)
Ayushmann Khurrana
4:01Ayushmann Khurrana, Rochak Kohli, Gautam Govind Sharma, And Gurpreet Saini
मैं खोया तो ढूंढने आइयो चुपके से इक ख़्वाब में जाइयो होंठों की सध से मुझे बुलइयो यहीं हूँ मैं यहीं हूँ मैं कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं यहीं हूँ मैं यहीं हूँ मैं जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं हँसना तू मेरी हंसी करना वो जिद्द कभी अनजानी उन्ही अदाओं से आँखें मूँद कर कभी जी लेना तू ख्वाब सभी लिए थे जो मेरी बाहों में जब याद में मेरा नाम ले तेरे बोल बन जाऊँगा बहाने से तेरे लब छू लूँगा ना होके भी हो जाऊँगा कहने दिल की बात तू अइयो आँखों से फिर सब कह जाइयो मेरे अनसुने गीत तू गाइयो यहीं हूँ मैं यहीं हूँ मैं कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं यहीं हूँ मैं यहीं हूँ मैं जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं दूरियां जितनी हो हो जाने दे फ़ासले ना रहें मंजिलें मिल जाएँ जो भी खो जाने दे रास्ते संग चलें जब रात कोई ना ढले सुबह मैं बन जाऊंगा बहाने से तेरे लब छू लूँगा ना होके भी हो जाऊँगा तन्हाई में ना घबराइयो मिलने इक लम्हें तू अइयो उस लम्हें में ठहर सा जाइयो यहीं हूँ मैं यहीं हूँ मैं कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं यहीं हूँ मैं यहीं हूँ मैं जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं