Meri Raksha Karo Bajarangbali

Meri Raksha Karo Bajarangbali

Babla Mehta

Альбом: Jai Shree Hanuman
Длительность: 5:14
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

मेरी रक्षा करो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली
मेरी दुःख के भवर मे नाव चले
बजरंगबली बजरंगबली
अब सूझे किनारा कोईना
अब सूझे किनारा कोईना
मेरा ओर सहारा कोई ना
मेरी रक्षा करो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली

जब हो गए मूर्छित लष्मणजी
तुम ही संजीवनी लाये थे
तुम ही संजीवनी लाये थे
तोड़ी थी भुजा अहिरावण की
तुम काम के राम के आये थे
तुम काम के राम के आये थे
मुझपर भी संकट छाया है
मुझपर भी संकट छाया है
मेरे दिल ने तुम्हे बुलाया है
मेरी रक्षा करो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली

सुध लेने गए सिया माता की
सोने की लंका जला डाली
सोने की लंका जला डाली
ऐ महाबली तेरी शक्ति ने
रावन की जडे हिला डाली
रावन की जडे हिला डाली
मेरा दुखो से मन ये हारा है
मेरा दुखो से मन ये हारा है
मैंने रोके तुम्हे पुकारा है
मेरी रक्षा करो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली

तेरी दिव्या आलौकिक शक्ति का
कपि डंका चारो और बजे
कपि डंका चारो और बजे
उसे भूत पिशाच ना तंग करे
जो मैं से तेरा नाम जापे
जो मैं से तेरा नाम जापे
तुम भये भंजन सुख दायक हो
तुम भये भंजन सुख दायक हो
निर्दोष के सदा सहायक हो
मेरी रक्षा करो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली
अब सूझे किनारा कोई ना
मेरा और सहारा कोई ना
मेरी रक्षा करो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली
मेरी रक्षा करो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली