Shiv Shankar Ko Jisne Pooja
Anuradha Paudwal
5:38मेरी रक्षा करो बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली मेरी दुःख के भवर मे नाव चले बजरंगबली बजरंगबली अब सूझे किनारा कोईना अब सूझे किनारा कोईना मेरा ओर सहारा कोई ना मेरी रक्षा करो बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली जब हो गए मूर्छित लष्मणजी तुम ही संजीवनी लाये थे तुम ही संजीवनी लाये थे तोड़ी थी भुजा अहिरावण की तुम काम के राम के आये थे तुम काम के राम के आये थे मुझपर भी संकट छाया है मुझपर भी संकट छाया है मेरे दिल ने तुम्हे बुलाया है मेरी रक्षा करो बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली सुध लेने गए सिया माता की सोने की लंका जला डाली सोने की लंका जला डाली ऐ महाबली तेरी शक्ति ने रावन की जडे हिला डाली रावन की जडे हिला डाली मेरा दुखो से मन ये हारा है मेरा दुखो से मन ये हारा है मैंने रोके तुम्हे पुकारा है मेरी रक्षा करो बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली तेरी दिव्या आलौकिक शक्ति का कपि डंका चारो और बजे कपि डंका चारो और बजे उसे भूत पिशाच ना तंग करे जो मैं से तेरा नाम जापे जो मैं से तेरा नाम जापे तुम भये भंजन सुख दायक हो तुम भये भंजन सुख दायक हो निर्दोष के सदा सहायक हो मेरी रक्षा करो बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली अब सूझे किनारा कोई ना मेरा और सहारा कोई ना मेरी रक्षा करो बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली मेरी रक्षा करो बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली