Haan Mujhe Thaam Le

Haan Mujhe Thaam Le

Babul Supriyo

Альбом: Rok Sako To Rok Lo
Длительность: 4:30
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ ओ ओ

सपनों का वोह जहाँ ले चल मुझे वहाँ
सपनों का वोह जहाँ ले चल मुझे वहाँ
तेरी ही खुशबू हो जहाँ
हाँ मुझे थाम ले
तू रहे सामने
हाँ मुझे थाम ले
तू रहे सामने

सपनों का वोह जहाँ आजा चले वहां (ला ला ला)
तेरी ही खुशबू हो जहाँ
हाँ तुझे थाम ले
मैं रहु सामने
हाँ तुझे थाम ले
मैं रहु सामने

हो रंग दीवारों पे तितलियों ने भरे
और सामने आँगन पे धुप झिलमिल करे
कह दी है यही बात रंग भरी हर सुबह शाम ने

हाँ तुझे थाम ले
मैं रहु सामने

हाँ मुझे थाम ले
तू रहे सामने

रा रा री रा रा रा री रा रा रा रा
हम्म हम्म हम्म हे हे हे

बूंदों की कोई टोली तुझको छेड़ा करे
झरनों की मीठी बोली गाये संग संग तेरे
ख्वाब रिमझिम किये एक तेरे प्यार के नाम ने

हाँ मुझे थाम ले
तू रहे सामने

हाँ तुझे थाम ले
मैं रहु सामने

सपनों का वोह जहाँ ले चल मुझे वहाँ
सपनों का वोह जहाँ ले चल मुझे वहाँ
तेरी ही खुशबू हो जहाँ
हाँ तुझे थाम ले
मैं रहूँ सामने
हाँ तुझे थाम ले
तू रहे सामने
मैं रहूँ सामने
तू रहे सामने