To Qayamat Se Pehle Qayamat Hogi (From "Humraaz")

To Qayamat Se Pehle Qayamat Hogi (From "Humraaz")

Bobby Deol

Длительность: 4:28
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

Hey करन
बहुत बहुत मुबारक आपको बहुत बहुत मुबारक
क्या बात है क्या बात है
Thank you यार
Hey guys यही है करन जिसके बारे में तुमलोग को बता रहा था
Hi hello hello करन
अगर ये नहीं होता तो आज प्रिया मेरी ज़िन्दगी में नहीं होती
हा हा हा हा
राज जब तुमने प्रिया को पहली बार देखा तो क्या feel किया
जब मैंने प्रिया को पहली बार देखा तो में उसे देखता ही रह गया
और मेरे दिल में सिर्फ एक ही ख़याल आया
तुमसे कोई और इस ज़मीन पे होगा
तो रब से शिकायत होगी
तुम्हे चाहनेवाला कोई और हुआ
तो क़यामत से पहले क़यामत होगी

तूने ज़िंदगी मे आके, ज़िंदगी हो
ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी मे आके, ज़िंदगी हो
ज़िंदगी बदल दी
तूने प्यार यु निभाके ज़िंदगी हो
ज़िंदगी बदल दी
ज़िंदगी बदल दी

रु रु रु रु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु रु रु रु

अब गवारा नहीं, कोई और भी हो
जो मेरी तरह, यू तुम पर मरे
छूना तो दूर है, अब ना मंज़ूर है
कोई मेरी सिवा, तेरा ज़िक्र भी करे
तूने फ़ासले मिटा के
तूने फ़ासले मिटा के, ज़िंदगी हो
ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी मे आके, ज़िंदगी हो
ज़िंदगी बदल दी
ज़िंदगी बदल दी

तेरी तारीफ़ अगर आईना भी करे
तोड़ दूं मैं उसे, दिल मेरा कहे
तू है मेरा जुनून, मेरे दिल का सुकून
मैं दीवाना हू तेरा
कोई कुछ भी कहे
यह दीवानगी बढ़ा के
यह दीवानगी बढ़ा के, ज़िंदगी हो
ज़िंदगी बदल दी