Bas Ram Ka Naam Liyeja

Bas Ram Ka Naam Liyeja

Chandan Dass

Альбом: Shree Ram Bhajan
Длительность: 3:59
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

युगों-युगों से जैसे चमके सूरज, चाँद, सितारे
एक दिन ऐसे ही चमकेंगे तेरे भाग्य सितारे
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा

युगों-युगों से जैसे चमके सूरज, चाँद, सितारे
एक दिन ऐसे ही चमकेंगे तेरे भाग्य सितारे
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा

ये दुनिया है अजब तमाशा
कहीं है आशा, कहीं निराशा
किसी के मुख पर मुस्कानें हैं
पढ़े कोई आँसू की भाषा

पगले निशकाम जिए जा
बस राम का नाम लिए जा
पगले निशकाम जिए जा
बस राम का नाम लिए जा

युगों-युगों से जैसे चमके सूरज, चाँद, सितारे
एक दिन ऐसे ही चमकेंगे तेरे भाग्य सितारे
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा

कहीं भटक मत जाना पथ पर
रहना अटल कर्म के व्रत पर
दुखियारों के दुख दर्दों को
देता चल मीठा-मीठा सुर

जीवन अभी राम किए जा
बस राम का नाम लिए जा
जीवन अभी राम किए जा
बस राम का नाम लिए जा

युगों-युगों से जैसे चमके सूरज, चाँद, सितारे
एक दिन ऐसे ही चमकेंगे तेरे भाग्य सितारे
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा

बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा
बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा

बस राम का नाम लिए जा
और अपना काम किए जा