Shab Tum Ho

Shab Tum Ho

Darshan Raval

Альбом: Shab Tum Ho
Длительность: 3:18
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

इतनी मोहब्बत करता हूँ
के लफ्ज़ भी ना कह पाए
तुम मिले मुझे यूँ लगे
जैसे कोई दुआ मिल जाए
इतनी मोहब्बत करता हूँ
के लफ्ज़ भी ना कह पाए
तुम मिले मुझे यूँ लगे
जैसे कोई दुआ मिल जाए
मुझे जीना तेरा बना ले
किया खुद को तेरे हवाले
सोचूँ तुझे शाम से सुबह तक
हर लम्हा
की शब तुम हो हो हो हो हो हो हो
तुम्ही दिन हो हो हो हो हो हो हो
की शब तुम हो हो हो हो हो हो हो
तुम्ही दिन हो हो हो हो हो हो हो
आ आ
आ आ
आ आ
आ आ
इक दिल ही तो था मेरा
वो भी तूने ले लिया
मुझे देना तू वफ़ा
यह ही तुझसे इलतेजा
इक दिल ही तो था मेरा
वो भी तूने ले लिया
मुझे देना तू वफ़ा
यह ही तुझसे इलतेजा
शबनमी सी हो तुम
मेरी प्यास में रहना
मेरा सुकून हो तुम
मेरे पास ही रहना
मुझे जीना तेरा बना ले
किया खुद को तेरे हवाले
सोचूँ तुझे शाम से सुबह तक
हर लम्हा
की शब तुम हो हो हो हो हो हो हो
तुम्ही दिन हो हो हो हो हो हो हो

हाय गाइस थिस इस मी  दर्शन रावल और अगर आपको
ये गाना पसंद आया हो तो डु कमेंट लाइक एंड सब्सक्राइब
स्प्रेड लव गॉड ब्लेस