Mera Chaand
Dikshant
2:56अनजानी सी राहो पे तुम अपने से बनके मिले मंजिल से भटका मै गुम था कहीं राहों पे ले तुम चलें दूर थे क्यों हम इतने पास तो आओ ना रोके है मैने कब से जज़्बात भी मुझको गले से लगाओ ना खोनी है नीदें तुम्हारी बाहों मे ही करनी है लम्बी बातें खाली राहों में ही समझ तो लेते हो हर बात को समझ लेना जब कहूँगा ख़ामोशी में ही तुम आए हो तो मुस्कान भी आयी है तुम आए हो तो मुस्कान भी आयी है आँखों को समझाना भी है तुम्हे शहर तुम्हारे जाना भी है पर करना इंतजार जाना मेरा तुम बस तुम्हारे उस शहर में मुझको तो आना भी है फिर मिलके गिनेंगे वो तारे और चाँद के वो सारे नज़ारे देख अगर, तारा टूटा अगर तो है ना वादा कहता रहूँगा ये हाँ मैं खोनी है नीदें तुम्हारी बाँहों में ही करनी है लम्बी बातें खाली राहों में ही समझ तो लेते हो हर बात को समझ लेना जब कहूँगा ख़ामोशी में ही तुम आए हो तो मुस्कान भी आयी है तुम आए हो तो वो बात भी आयी है