Zara Dheere Dheere Chalo Bholenath Jee

Zara Dheere Dheere Chalo Bholenath Jee

Dilip Kumar Bhargava

Длительность: 5:37
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ
आ आ आ आ
होले होले शिव जी धीरे धीरे शिव जी
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
जरा धीरे धीरे चलो भोलेनाथ जी हम भी पीछे हैं तुम्हारे
जरा धीरे धीरे चलो भोलेनाथ जी हम भी पीछे हैं तुम्हारे
मेरा शिव मेरा सहारा
हर दिशा में है तेरा नारा
कैलाश की चोटी पे गूंजे तेरा नग्मा
गंगा की लहरों में बहे तेरा सपना
चंदन की खुशबू डमरू का मधुर स्वर
मन को भा गया तेरा भोला सा मंजर
जरा धीरे धीरे चलो भोलेनाथ जी हम भी पीछे हैं तुम्हारे
मेरा शिव मेरा सहारा
हर दिशा में है तेरा नारा

तेरी जटाओं से गिरती है गंगा की धारा
तेरे त्रिशूल पे सजता है भक्ति का सितारा
नंदी की घंटी से मिलता है जग को मीठा सा सवेरा
तेरी कृपा से ही टिका है यह संसार हमारा
जरा धीरे धीरे चलो भोलेनाथ जी हम भी पीछे हैं तुम्हारे
मेरा शिव मेरा सहारा
हर दिशा में है तेरा नारा

सांझा की आरती में चमके है तेरा चेहरा
धूप की महक से तू देता है जग को जियारा
त्रिशूल धतूरा बेलपत्र भस्म तेरी शान
सदियों से गूंजे है तेरा पावन नाम
जरा धीरे धीरे चलो भोलेनाथ जी हम भी पीछे हैं तुम्हारे
मेरा शिव मेरा सहारा
हर दिशा में है तेरा नारा

तेरी कृपा से कटे हर अंधियारा
संग तेरा हो तो मिल जाए हर किनारा
तेरी भक्ति बिना तो कैसे लगेगी
जीवन नैया किनारे
जरा धीरे धीरे चलो भोलेनाथ जी हम भी पीछे हैं तुम्हारे
मेरा शिव मेरा सहारा
हर दिशा में है तेरा नारा
होले होले शिव जी धीरे धीरे शिव जी
जरा धीरे धीरे चलो भोलेनाथ हम भी पीछे हैं तुम्हारे
मेरा शिव मेरा सहारा
हर दिशा में है तेरा नारा
हर हर महादेव
हर हर महादेव