Meri Chunar Udd Udd Jaye

Meri Chunar Udd Udd Jaye

Falguni Pathak

Длительность: 6:50
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

तेरी चूनर उड़-उड़ जाए

आँख में कजरा, बाल में गजरा, बिंदिया झोला खाए रे
देख के तेरी मस्त जवानी चंदा भी शरमाए रे
आँख में कजरा, बाल में गजरा, बिंदिया झोला खाए रे
देख के तेरी मस्त जवानी चंदा भी शरमाए रे

ओए-ओए-ओए-ओए-ओए, मेरी चूनर उड़-उड़ जाए
मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, हाय, दिल मेरा घबराए
मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, हाय, दिल मेरा घबराए

कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए? हाय
मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, हाय, दिल मेरा घबराए

कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए? हाय
मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, हाय, दिल मेरा घबराए

(चुनरी-चुनरी तेरी, चुनरी-चुनरी तेरी...)
(चुनरी-चुनरी तेरी, चुनरी-चुनरी तेरी...)

उनके दरस को हर पल मेरी आँखें तरसी जाएँ
तन्हाई-बेचैनी मुझको क्यूँ इतना तड़पाए?
(सनन-सनन, सनन-सनन)
उनके दरस को हर पल मेरी आँखें तरसी जाएँ
तन्हाई-बेचैनी मुझको क्यूँ इतना तड़पाए?

कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए? हाय
मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, हाय, दिल मेरा घबराए

(चुनरी-चुनरी तेरी, चुनरी-चुनरी तेरी...)
(चुनरी-चुनरी तेरी, चुनरी-चुनरी तेरी...)

रंग-रंगीली चूनर मेरी लहरों सी लहराए
मस्त पवन के चंचल झोंके प्रीत के गीत सुनाएँ
(सनन-सनन, सनन-सनन)
रंग-रंगीली चूनर मेरी लहरों सी लहराए
मस्त पवन के चंचल झोंके प्रीत के गीत सुनाएँ

कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए? हाय
मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, हाय, दिल मेरा घबराए

कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
कोई ये तो बताए, मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए? हाय
मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, हाय, दिल मेरा घबराए

आँख में कजरा, बाल में गजरा, बिंदिया झोला खाए रे
देख के तेरी मस्त जवानी चंदा भी शरमाए रे
आँख में कजरा, बाल में गजरा, बिंदिया झोला खाए रे
देख के तेरी मस्त जवानी चंदा भी शरमाए रे

आँख में कजरा, बाल में गजरा, बिंदिया झोला खाए रे
देख के तेरी मस्त जवानी चंदा भी शरमाए रे
आँख में कजरा, बाल में गजरा, बिंदिया झोला खाए रे
देख के तेरी मस्त जवानी चंदा भी शरमाए रे