Ghar

Ghar

Farhan Khan, Mehtab Ali Niazi, & Deetocx

Альбом: Alif Laila
Длительность: 4:00
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हाए रे मेरा दिल ही नी लगता
कुछ करने का जी ही नी करता
तेरे बिन मर जावा माही मैं
तेरे बिन मैं तो जी ही नी सकता
हाए रे मेरा दिल ही नी लगता
कुछ करने का जी ही नी करता
तेरे बिन मर जावा माही मैं
तेरे बिन मैं तो जी ही नी सकता
वो तुम ही तो हो
जो चाहो वो पा लो खुदा भी मना क्या करे
वो तुम ही तो हो
जो दे दो ज़ख्म तो दीवाना दवा क्या कर
वो तुम ही तो हो जो नज़रें उठा लो तो हर दिल निशाना बने
वो तुम ही तो हो
जो चाहो ठहरना मेरा दिल ठिकाना बने
हज़ारों गाने लिखे पर तुम पे जो लिखा पूरा शहर गा रहा है
मगर सबकी ज़ुबां से तेरा नाम सुनना दिल पे मेरे कहर ढा रहा है
हशर क्या होगा मेरा तेरे बिन सोच के ही दिल ये दहक जा रहा है
सब्र करूँ ये कह के तू नहीं है बेवफ़ा पर दिल ये बहक जा रहा है
किसी ग़ैर के सीने पे तुम रखोगे सर सच तो नहीं
जाओ जिधर लौट आओगे तुम्हें भी पता है घर तो यहीं
किसी ग़ैर के सीने पे तुम रखोगे सर सच तो नहीं
जाओ जिधर लौट आओगे तुम्हें भी पता है घर तो यहीं
हाए रे मेरा दिल ही नी लगता
कुछ करने का जी ही नी करता
तेरे बिन मर जावा माही मैं
तेरे बिन मैं तो जी ही नी सकता
हाए रे मेरा दिल ही नी लगता
कुछ करने का जी ही नी करता
तेरे बिन मर जावा माही मैं
तेरे बिन मैं तो जी ही नी सकता
तेरे बिना जीती बाज़ी भी है हार जाते
बिन तेरे जलती रहेंगी मेरी तमाम रातें
जब सोने जाएंगे डराएंगे सवाल आके
क्या वो भी छुएगा तुम्हें ऐसी हज़ार बातें
पर मुझे पता मेरा प्यार बेवफ़ा नहीं है
मैंने देखा है तेरा दिल उसमें जगह नहीं है
जगह बनाने को बाहर मुझे करना होगा
किसी को बेघर करना तो तेरी अदा नहीं है
मैं कैसे मान लूं तुम्हें पसंद कोई और आ गया
मैं कैसे मान लूं तुम मुझे भी भुलाओगी
मेरे हाथों में तुम्हें पसंद नहीं सिगरेट तक
तो कैसे मान लूं तुम खुद मुझे जलाओगी
किसी ग़ैर के सीने पे तुम रखोगे सर सच तो नहीं
जाओ जिधर लौट आओगे तुम्हें भी पता है घर तो यहीं
किसी ग़ैर के सीने पे तुम रखोगे सर सच तो नहीं
जाओ जिधर लौट आओगे तुम्हें भी पता है घर तो यहीं
हाए रे मेरा दिल ही नी लगता
कुछ करने का जी ही नी करता
तेरे बिन मर जावा माही मैं
तेरे बिन मैं तो जी ही नी सकता
हाए रे मेरा दिल ही नी लगता
कुछ करने का जी ही नी करता
तेरे बिन मर जावा माही मैं
तेरे बिन मैं तो जी ही नी सकता