Hey Maruti (Feat. Shubham Sharma)

Hey Maruti (Feat. Shubham Sharma)

Ghor Sanatani

Альбом: Hey Maruti
Длительность: 4:12
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
तुम प्रेम भरी एक गागर हो
शक्ति के अनोखे सागर हो
जहाँ राम नाम का हीरा मिले
जहाँ राम नाम का हीरा मिले
उस हाथ के तुम सौदागर हो
करतार कि आँखों में तुम हो
करतार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली

मैं परम भक्त बजरंगी का
मुझे सब ही ताने मारते थे
मैं आज भले ही शायर हूँ
कभी कायर कहके पुकारते थे
चाहे लाख मुसीबत आई बाबा
बेटा तेरा डरा नहीं
दुनिया तो कबका मार देती
तुम साथ खड़े मैं मरा नहीं
कभी रोटी के लिये रोता था
मुझे हर दिन याद गरीबी का
वो चेहरा बड़ा भयानक था
जो देखा हर करीबी का
सब रिश्तों में है जहर भरा
मुझे काले नागों ने घेर लिया
सोचो क्या मेरी किस्मत थी
जो अपनों ने मुह फेर लिया
मुझे कष्ट मिले मुझे दर्द मिले
पर जब जब तेरा नाम लिया
मुझे रंक से राजा बनाया बाबा
तुमने हर इक काम किया
मैं पौधा था मुरझाया सा
फिर हिम्मत करके उगने लगा
मेरा हाथ थाम लिया आपने
जबसे लोगों को मैं चुभने लगा
तुम जैसी विभूति ना अन्य हुई
प्रभु भक्ति तुम्हारी अनन्य हुई
प्रतिभा के धनी हनुमन्त सुनो
प्रतिभा के धनी हनुमन्त सुनो
तुम्हें पाके धरती धन्य हुई
माता मिथिलेश दुलारी का
है प्यार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
मेरी डूबती नईया को
लगाया तुमने पार
सर पे हाथ रख बाबा
दिया जीवन संवार
बाबा साथ मेरे तुम
अब मैं सकता न हार
दिन रात करता बाबा
अब मैं तेरी जय जयकार
मैंने देखा तुम्हें
मेरे प्रिय मित्र लवनिश में
पैर छूता बड़ों के
तो मिलते आशीष में
मन्दिरों से ज्यादा प्रभु
पाया तुम्हें खुद में
मेरे कंठ में तुम वास करते
मस्तिक और शीश में
किस्मत का हराया बंदा
फिर से आया लौट
मेरा कवच बाबा तुम
कोई लगती ना चौट
मैं कोई वक्त नहीं
जो कभी बीत जाऊँगा
मेरे साथ तुम
हर जंग जीत जाऊँगा
हर भक्त के भक्ति के प्राण हो तुम
हर वीर कि शक्ति कि शान हो तुम
तुम लाखों में एक हो हनुमंता
तुम लाखों में एक हो हनुमंता
वसुधा के लिए वरदान हो तुम
दिन रात लगा रहता प्रभु का
दरबार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली