Tere Do Naina (Feat. Ankit Tiwari)

Tere Do Naina (Feat. Ankit Tiwari)

Gourov-Roshin

Альбом: Naina
Длительность: 3:50
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

तेरी नज़रों से जो नज़रें मिली
अचानक बदलने लगा
जाना चाहूँ कहीं
न जाने क्यूँ
तेरी और चलने लगा
तेरे पास जब भी आऊँ
मैं खुद को भूल जाऊँ
ये तेरे दो नैना
करे हैं एक पल में
हजारों बातें
ये तेरे दो नैना
जगाये रखते हैं
क्यूँ सारी सारी रातें
ये तेरे दो नैना (ओ ओ ओ ओ ओ)

ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ ओ

तू मिला तो लगा है
अब मुकमल हुई हर कमी
तू मेरा आसमां है
हाँ तू ही तो है मेरी ज़मीं
तूने जीना है सिखाया
मैंने तुझमें खुद को पाया
ये तेरे दो नैना
करे हैं एक पल में
हजारों बातें
ये तेरे दो नैना
जगाये रखते हैं
क्यूँ सारी सारी रातें
ये तेरे दो नैना (नैना)

तेरी नज़रों से जो नज़रें मिली
अचानक बदलने लगा
तेरे दो नैना