Aao Sikha Doon Tumhen Khat Likhna - Jhankar Beats

Aao Sikha Doon Tumhen Khat Likhna - Jhankar Beats

Gulshan Jhankar Studio, Mohammed Rafi, & Poornima

Длительность: 4:33
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

आओ सिखा दूँ
आओ सिखा दूँ तुम्हे ख़त लिखना
अरे उल्टा सिधा सिधा उल्टा मत लिखना
आओ सिखा दूँ आओ सिखा दूँ तुम्हे ख़त लिखना
अरे उल्टा सिधा सिधा उल्टा मत लिखना

सच्ची सच्ची अपना तू हाल लिखदे
तेरे दिल में जो है मलाल लिखदे
सच्ची सच्ची अपना तू हाल लिखदे
तेरे दिल में जो है मलाल लिखदे
देख फिर मेरा तू कमाल लिखदे
झूठी कोई बात नहीं सच लिखना सच लिखना
आओ सिखा दूँ आओ सिखा दूँ तुम्हे ख़त लिखना
अरे उल्टा सिधा सिधा उल्टा मत लिखना

क्या हुआ रुक क्यों गई
याद ही बाबा क्या करू
तो यह लो पढ़ लो आगे लिखो

तेरे बिना रातें मेरी कटती नहीं
संग तेरे गुज़री वो रातें थी हंसी
तेरे बिना रातें मेरी कटती नहीं
संग तेरे गुज़री वो रातें थी हंसी
रातें थी हंसी मेरा करले यकीन
ऐसी वैसी बात कोई मत लिखना
मत लिखना मत लिखना
आओ सिखा दूँ
आओ सिखा दूँ तुम्हे ख़त लिखना
अरे उल्टा सिधा सिधा उल्टा मत लिखना

धत तेरी की फिर रुक गई
थक गई हु बाकी सब कल please
नखरा छोड़ो और आगे लिखो

लिख दे के दिल है भटक जाएगा
ख़त नहीं लिखेगा तो पछताएगा
लिख दे के दिल है भटक जाएगा
ख़त नहीं लिखेगा तो पछताएगा
ख़त के जवाब में खुद आएगा
हुई है जो तेरी गत लिखना गत लिखना
आओ सिखा दूँ आओ सिखा दूँ तुम्हे ख़त लिखना
अरे उल्टा सिधा सिधा उल्टा मत लिखना

ये होता है खत लिखना
समझी हा