Wada Kar Le Sajna (Jhankar Beats)

Wada Kar Le Sajna (Jhankar Beats)

Dj Snb Ind

Длительность: 4:48
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

वादा कर ले साजना

वादा कर ले साजना
तेरे बिन मैं ना रहू मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा ये वादा रहा
ना होंगे जुदा ये वादा रहा
वादा कर ले साजना
तेरे बिन मैं ना रहू मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा ये वादा रहा
ना होंगे जुदा ये वादा रहा

मैं धड़कन तू दिल है पिया मैं बाती तू मेरा दीया
हम प्यार की ज्योत जलाएँ
हम प्यार की ज्योत जलाएँ
मैं राही मेरी मंज़िल है तू
मैं हूँ लहर और साहिल है तू
जीवन भर साथ निभायें
जीवन भर साथ निभायें
ओ आ आ आ आ आ
वादा कर ले जान ए जां
तेरे बिन मैं ना रहूँ मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा ये वादा रहा
ना होंगे जुदा ये वादा रहा

जबसे मुझे तेरा प्यार मिला
अपनी तो है बस यही दुआ
हर जनम यूँ मिल के रहेंगे
हर जनम यूँ मिल के रहेंगे
सुंदर सा हो अपना जहां
प्यार अपना रहे सदा जवां
हम सुख दुःख मिल के सहेंगे
हम सुख दुःख मिल के सहेंगे
आ आ आ आ आ आ आ आ
वादा कर ले साजना
तेरे बिन मैं ना रहू मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा ये वादा रहा
ना होंगे जुदा ये वादा रहा