Jaanay Iss Dil

Jaanay Iss Dil

Hadiqa Kiani

Альбом: Jaanay Iss Dil
Длительность: 8:33
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

नबजे भी बेक़रार है
सांस भी चल रहा है कुछ
आज का दिल गुज़र गया
कल की मुझे खबर नहीं
कल की मुझे खबर नहीं

जाने इस दिल का हाल क्या होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा
तेरा वादा अगर वफा होगा
तेरा वादा अगर वफा होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा

जाने इस दिल का हाल क्या होगा
तेरा वादा अगर वफा होगा
तेरा वादा अगर वफा होगा
तेरा वादा अगर वफा होगा

इस तराह वो बारशा मुझसे जुदा होता गया
मेरा सर जुकता गया और वो खुदा होता गया
फेर कर नज़रे मिला मुझसे वो गैरों की तराह
देखता मन रेह गया
वो बेवफा होता गया

तेरा वादा अगर वफा होगा
तेरा वादा अगर वफा होगा

हम ना बाज़ आएंगे मोहब्बत से
हम ना बाज़ आएंगे मोहब्बत से
हम ना बाज़ आएंगे मोहब्बत से
जान जाएगी और क्या और क्या होगा

जान जाएगी और क्या और क्या होगा
जान जाएगी और क्या

वो आए हमारी लाश पर दीवाना बोहराए
इस को मौत केहते है तो यार रब बार बार आए
जान जाएगी और क्या और क्या होगा
जान जाएगी और क्या होगा

उनकी तरफ से तर्के मुलाक़ात होगई
उनकी तरफ से तर्के मुलाक़ात होगई
उनकी तरफ से तर्के मुलाक़ात होगई
उनकी तरफ से तर्के मुलाक़ात होगई
हम जिसे डर रहे थे
हम जिसे डर रहे थे वो ही बात हो गयी
जान जाएगी और क्या और क्या होगा
जान जाएगी और क्या होगा

खुदा करे…खुदा करे
हाँ खुदा करे मेरी तराह तेरे किसी पे आए दिल
तू भी जिगर को थाम के केहता फिर के हाये दिल
जाने जाएगी और क्या होगा
जाने जाएगी और क्या होगा

मेहफिल में बार बार उनही पर नज़र गयी
मेहफिल में बार बार उनही पर नज़र गयी
हमने बचाई लाख मगर फिर उधर गयी
हमने बचाई लाख मगर फिर उधर गयी
उनकी निगाहें नाज़ में जादू ज़रूर था
उनकी निगाहें नाज़ में जादू ज़रूर था
जिस पर पड़ी उसिके जिगर में उतार गयी
जान जाएगी और क्या और क्या होगा
जान जाएगी और क्या होगा

ए दिल तोड़के…ए दिल तोड़के
ए दिल तोड़के जाने वाले
जरा दिल की बात बता ता जा
अब दिल को क्या समझाऊं
अब दिल को क्या समझाऊं
अब दिल को क्या समझाऊं
तू मुझको समझाता जा
जान जाएगी और क्या और क्या होगा
जान जाएगी और क्या होगा

वे माहिया वे शोणा
हूसने युसुफ की कसम
तख्त ए जुलफ़े खान की कसम
जान जाएगी और क्या होगा
जान जाएगी और क्या होगा

हशरे में मेरा हश्न क्या होगा
हशरे में मेरा हश्न क्या होगा
हशरे में मेरा हश्न क्या होगा
तेरी जानिब अगर खुदा होगा
तेरी जानिब अगर खुदा होगा
तेरी जानिब अगर खुदा होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा
जाने इस दिल का हाल क्या होगा
जान जाएगी और क्या होगा
जान जाएगी और क्या होगा