Main Shiv Ka Shiv Mere

Main Shiv Ka Shiv Mere

Hansraj Raghuwanshi

Длительность: 4:54
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?
मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं

मैं और क्या माँगू शंकर से?

मेरे मन में उनके डेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?
मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं

मैंने बहुत बार खाई ठोकर
गिरते को सँभाला है उसने
औकात मेरी से ऊपर ही
कितना कुछ दे डाला उसने

मेरे पार लगाए बेड़े हैं
हर वक्त वो नेड़े-नेड़े हैं
मेरे दिन बाबा ने फेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?

मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?

मैं जब से शिव का भक्त हुआ
मेरे दिल से बिदा हुई नफ़रत
पशु-पक्षियों से भी प्रेम हुआ
मासूम सी हो गई ये फ़ितरत

सब चेहरे उसके चेहरे हैं
उसके ही अँधेरे-सवेरे हैं
शिव प्रेम ही मुझको घेरे है
मैं और क्या माँगू शंकर से?

मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?

भोले ने दिया है ये जीवन
भोले के नाम पे है जीवन
रविराज के दिल में है शंकर
ऐसे ही नहीं चलती धड़कन

हर साँस पे उनके पहरे हैं
सब रस्ते उन पे ठहरे हैं
मेरे सब दिन-रात सुनहरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?

मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?

चिट्टा 'ता तेरा चोला काला डोरा
ओ शंभुआँ, हत्थे सोठी हो
चिट्टा 'ता तेरा चोला काला डोरा
ओ शंभुआँ, हत्थे सोठी हो (Ooh, yeah 'eh)

मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से?