Shiv Shankar Beda Paar Karo

Shiv Shankar Beda Paar Karo

Hariharan, Arun Paudwal, & Mahendra Dehlvi

Альбом: Shiv Mahima
Длительность: 5:04
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो जय बोलो
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
सब कष्ट कलेश मिट मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी हैं
पर दातातेरे पुजारी हैं

जय कशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
हे महादेव हे उमापति
है गंगा धार हे नत राजन
है गंगा धार हे नत राजन
है गंगा धार हे नत राजन
हम पर भी दया दर्ष्टि करदो
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हमको अपने दर्शन देकर
मन के सपने साकार करो
है नीले गगन में तुहि तू
बन में उपवन में तुहि तू
कण कण में तेरा डेरा है
तेरा हर और बसेरा है
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
हे वैरागि हे संयासी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हम भक्त जनों के जीवन पे
उपकार करो हे उपकरि
उपकार करो हे उपकरि
उपकार करो हे उपकरि
मन पुष्प चढ़ाने आये हैं
ये भेट पर्भु स्वीकार करो
है जग पे पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा
जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे

जय कशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
सारे संसार में हे भगवन
तुझसे वरदानी कोई नहीं
तुमसे वरदानी कोई नहीं
तुमसे वरदानी कोई नहीं
मुझसे कोई दीन नहीं जग में
और तुमसे दानि कोई नहीं
और तुमसे दानि कोई नहीं
और तुमसे दानि कोई नहीं
तुम सबकी बिगड़ी बनाते हो
मुझ पर भी दया एक बार करो
मैं बन के भिखारी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वरदो दाता
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
सब कष्ट कलेश मिट मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी है
पर दातातेरे पुजारी है
है नीले गगन में तुहि तू
वन में उपवन में तुहि तू
कण कण में तेरा डेरा हैं
तेरा हर और बसेरा हैं
है जग में पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा
जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वरदो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वरदो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वरदो दाता