Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो कोई हमको रोको, कोई तो संभालो कहीं हम गिर न पड़ें थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो कोई हमको रोको, कोई तो संभालो कहीं हम गिर न पड़ें थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है मैं भी जानूँ पीना तो बुरी बात है कैसे न पियूँ प्यासी ये रात है मैं भी जानूँ पीना तो बुरी बात है कैसे न पियूँ प्यासी ये रात है ऊपर से हसीनों का हसीं साथ है ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो हमें गोरी-गोरी बाहों में उठा लो कहीं हम गिर न पड़ें थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है मेरा है ज़माने से अलग रास्ता मुझे भला दुनिया से क्या वास्ता मेरा है ज़माने से अलग रास्ता मुझे भला दुनिया से क्या वास्ता हमसे खफा क्यूँ लोग हैं क्या पता ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो हमें दुश्मनों की नज़र से बचा लो कहीं हम गिर न पड़ें थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है अरे मर गए भाई, ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू थोड़ा-थोड़ा दिल पे है जवानी का नशा उसपे फिर नशा है ये तेरे प्यार का थोड़ा-थोड़ा दिल पे है जवानी का नशा उसपे फिर नशा है ये तेरे प्यार का तौबा ये नशे में नशा मिल गया शराबी शराबी निगाहें न डालो हमारे जवां दिल को यूँ न उछालो कहीं हम गिर न पड़ें थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है ओ पूनो मेरी जाँ, ये गुस्सा दबा लो हमें दो सहारा,गले से लगा लो कहीं हम गिर न पड़ें अरे, हम तो गिर पड़े