Heer Tu Meri (Jhankar)

Heer Tu Meri (Jhankar)

Himesh Reshammiya &  Anusha Mani

Длительность: 4:37
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ये जो है तेरे मेरे दरमियान
इश्क़ की है यह गहरी सर्दियाँ
दिल मेरा कह सका ना अलविदा
कुछ अलग तेरी मेरी यारियां
मेरी आँखों में तेरा
आइना छुपा सा है
लम्हा यह तेरा मेरा
कुछ रुका रुका सा है
ओह सोनियो
आसमानी यह चेहरा
किस कदर गहरा है
फासलों का समंदर
बाखुदा कहे रहा है
ओह सोनियो
हीर तू मेरी
रांझणा मैं तेरा

हीर तू मेरी
रांझणा मैं तेरा

आये ज़िन्दगी में हो यूँ
अब ना जाना तुम कभी (जाना तुम कभी)
कहकशा इस मोहब्बत का (मोहब्बत का)
तेरा मेरा है यहीं (मेरा है यहीं)

है तुम्हारी अदाओं का मारा
करे क्या मेरा दिल मेरे हमनवा
समा यह करे बेकरारी सी दिल में
यह दिल तोह मेरा
तेरे बिन मानेना (बिन मानेना बिन मानेना)
हीर तू मेरी
रांझणा मैं तेरा

काफ़िर नहीं मैं
मुझे था यकीन
तुमसा मिलेगा
कोई हम नशीं
यादों का काफिला
हुआ अजनबी
करे बेख़बर अब मुझे
हर घडी

ये जो है तेरे मेरे दरमियान
इश्क़ की है यह गहरी सर्दियाँ
दिल मेरा कह सका ना अलविदा
कुछ अलग तेरी मेरी यारियां
मेरी आँखों में तेरा
आइना छुपा सा है
लम्हा यह तेरा मेरा
कुछ रुका रुका सा है
ओह सोनियो
आसमानी यह चेहरा
किस कदर गहरा है
फासलों का समंदर
बाखुदा कहे रहा है
ओह सोनियो

हीर मैं तेरी
रांझणा तु मेरा

हीर तू मेरी
रांझणा मै तेरा