Dhoom Tere Ishq Ki

Dhoom Tere Ishq Ki

Himesh Reshammiya

Альбом: Karzzzz
Длительность: 5:40
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

मन तड़प जाए
जिया धड़क जाए
मन तड़प जाए
जिया धड़क जाए
देखु में जब तुझको सजना
देखु में जब तुझको सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना आआ

मैने कहे तोसे
अँखियाँ लड़ाई सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना आ

तुमसे मिलना
जिया डोलना
तुमसे मिलना जिया डोलना
तेरा बिन बोले सब बोलना
मेरी आशिक़ी के भेद खोलना
फ़ुर्सत के पल में डूबना
अपने ही दिल से जूझना
लागी क्यू लागी यह लगान
अपनी ही लगान से पूछना
जान निकल जाए सब्र नही आए
पूछो ना मेरा हाल सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना आआ

और थोड़ी देर में
हम जुदा हो जाएँगे
और थोड़ी देर में
हम जुदा हो जाएँगे
हसरातों की कहकशां में
हम कहीं खो जाएँगे
हसरातों की कहकशां में
हम कहीं खो जाएँगे
वरकत ना देना तुम कभी
चाहे रोके तुमको सभी
दे जाना मुझको यह कसम
वादा कर जाना तुम अभी
मिलोगे दुबारा मुझे फिर से यारा
तुम भूल ना जाना यह सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना
धूम धूम धूम
तेरे इश्क़ की सजना आआ