Kabhi Na Kabhi

Kabhi Na Kabhi

Aditya Narayan, Chirrantan Bhatt, & Sameer

Альбом: Shaapit The Cursed
Длительность: 6:17
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है
कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है

हो-हो, कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है
कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है

तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल
तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल

होगा जहाँ पे अँधेरे का सवेरा
होगा वहीं पे हमारा भी बसेरा
मंज़िल वहीं है, जहाँ है तुम्हारा निशाँ

जीना है, मर जाना है (मर जाना है)
कुछ ऐसा कर जाना है (कर जाना है)
ज़िन्दा रहे प्यार की दास्ताँ-दास्ताँ

तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल
तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल

दिल पे ख़यालों की बर्फ़ ज़मीं है
भीगा है आलम, निगाहों में नमी है
किस भूल की जाने हमको मिली है सजा

सब ज़ख़्म गहरे से है (गहरे से है)
लम्हात ठहरे से है (ठहरे से है)
थम जाएगा दर्द का सिलसिला-सिलसिला

कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है
कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है
हो-हो, कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है
कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यक़ीं है

तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल
तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल

तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ
हो-हो, तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ हो