Tera Chehra

Tera Chehra

Himesh Reshammiya

Длительность: 4:34
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये

ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना आँखों से
भीगा भीगा प्यार बेह जाता है
मेरी तनहाइयों को नूर मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये

मे रात दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मे जियूं मरुँ
चारों पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहाँ ये तुझपे फ़ना करूँ
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना होंठों पे तेरा एहसास रेह जाता है
मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये

बेरंग हवाएं मुझे ना जाने
दे गयी सदा क्यूँ अभी अभी
है सरफ़रोशी ये आशिक़ी भी
जायेगी जान मेरी इसमें कभी
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखोना हर लम्हा तेरी दास्ताँ
केह जाता है
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये