Tune Mujhko

Tune Mujhko

Himesh Reshammiya

Альбом: Yakeen
Длительность: 6:23
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

एक उम्र का सफर
एक पल में काट गया
जिंदा तो हूँ मगर टुकड़ों में बंट गया
जिंदा तो हूँ मगर टुकड़ों में बंट गया
तूने मुझको दीवाना किया कुछ इस कदर
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र

तूने मुझको
तूने मुझको दीवाना किया कुछ इस कदर
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
तूने मुझको दीवाना किया कुछ इस कदर
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
तू ही तू देखूं जिधर
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र

हो तेरी अदा सबसे जुदा
मैं हो गया तुझपे फिदा
हो तेरी अदा सबसे जुदा
मैं हो गया तुझपे फिदा
मेरा दिल अंजाना बना तेरा निशाना
ज़ख्म ऐसा लगा है मुश्किल है बताना
तेरा मेरा अफसाना
तेरी यादों में खोया रहा शामों सहर
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र

हम्म हम्म हम्म
तू हमसफर तू ज़िंदगी
मैंने किया तुझपे यकीन
तू हमसफर तू ज़िंदगी
मैंने किया तुझपे यकीन
टूट के तुझको चाहूं ज़िंदगानी लुटाऊं
बस तेरी धड़कनों को अपने दिल में छुपाऊं
लुट जाऊं मिट जाऊं
तेरे प्यार ने कुछ ऐसा किया मुझे बेखबर
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
तूने मुझको दीवाना किया कुछ इस कदर
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र
एक तेरे सिवा कुछ ना आए नज़र (ओ ओ ओ )