Silsile Mulaqaton Ke

Silsile Mulaqaton Ke

Udit Narayanot Applicablelka Yagnik

Альбом: Bardaasht
Длительность: 5:54
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

फूल जब मांगते हे बरसो दुआ
तब बहारो की कली खिलती हे
तुम तो आयी हो कई जन्नत से
ऐसी मेहबूबा इस ज़माने में काहा मिलती है

सिलसिले सिलसिले

सिलसिले मुलाक़ातो के
ना छोड़िएगा ना छोड़िएगा
सिलसिले मुलाक़ातो के
ना छोड़िएगा ना छोड़िएगा
नाराजिगी मैं भी तालुक़
ना तोड़िएगा ना तोड़िएगा
हम हे सनम बेवफा ना सोचियेगा
सिलसिले मुलाक़ातो के
ना छोड़िएगा ना छोड़िएगा
नाराजिगी मैं भी तालुक़
ना तोड़िएगा ना तोड़िएगा
हम हे सनम बेवफा ना सोचियेगा
सिलसिले मुलाक़ातो के
ना छोड़िएगा ना छोड़िएगा
ग म प म प ग ग म प म प ग म प म प ग ग म प म प
ना छोड़िएगा ना तोड़िएगा
ना छोड़िएगा ना तोड़िएगा

हम इश्क़ में आपके है हो
रात दिन रात दिन रात दिन
जीना नहीं है ग़वारा हो
आप बिन आप बिन आप बिन
चाहत का मारा ओ
दिल तुझपे हारा
है सबसे प्यारा ओ
ये नाता यारा
ओ दिलरूबा रे
और किसीसे अब ये नाता
ना जोड़िएगा ना जोड़िएगा
नाराजिगी मैं भी तालुक़
ना तोड़िएगा ना तोड़िएगा
हम हे सनम बेवफा ना सोचियेगा
सिलसिले मुलाक़ातो के
ना छोड़िएगा ना छोड़िएगा

हमको तुम्हारे वफा पे
है यक़ीन है यक़ीन है यक़ीन
तेरे सिवा जिंदिगी क्या आ आ
कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं
ख्वाबो के घर में ओ
इन रंग रलियों में
तुम ले आये हो ओ
दिल के गलियों में
ओ साथियाँ ओ
बीच राह में लाके फिर ना
मुह मोड़िएगा मुह मोड़िएगा
नाराजगी मैं भी तालुक़
ना तोड़िएगा ना तोड़िएगा
हम है सनम बेवफा ना सोचियेगा
सिलसिले मुलाक़ातो के
ना छोड़िएगा ना छोड़िएगा
नाराजिगी मैं भी तालुक़
ना तोड़िएगा ना तोड़िएगा
ना छोड़िएगा ना तोड़िएगा
ना छोड़िएगा ना तोड़िएगा