O Maa Tujhe Salam

O Maa Tujhe Salam

Jagjit Singh

Длительность: 10:36
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

आ, आ...
आ, आ...
आ, आ...

जो गिर गया इस जहां की नज़र से
देखो उसे कभी एक माँ की नज़र से

(ओ माँ, ओ माँ)
(ओ माँ, ओ माँ)

ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम

(ओ माँ, ओ माँ)
(ओ माँ, ओ माँ)

ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम
रावण हो या राम

बच्चे तुझे सताते हैं, बरसों तुझे रूलाते हैं
दूध तो क्या अँसुअन की भी क़ीमत नहीं चुकाते हैं
दूध तो क्या अँसुअन की भी क़ीमत नहीं चुकाते हैं
हँसकर माफ़ तू कर देती है उनके दोष तमाम

ऐ माँ, ऐ माँ
ऐ माँ, ऐ माँ
ऐ माँ तुझे सलाम

अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम
रावण हो या राम

ऐसा नटखट था घनश्याम, तंग था सारा गोकुलधाम
ऐसा नटखट था घनश्याम, तंग था सारा गोकुलधाम
मगर यशोदा कहती थी
मगर यशोदा कहती थी, झूठे हैं ये लोग तमाम
मेरे लाल को करते हैं सारे यूँ ही बदनाम

ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम

अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम
रावण हो या राम

आ, आ...
आ, आ...
आ, आ...

तेरा दिल तड़प उठा, जैसे तेरी जान गई
इतनी देर से रूठी थी, कितनी जल्दी मान गई
कितनी जल्दी मान गई
अपने लाडले के मुँह से सुनते ही अपना नाम

(ओ माँ, ओ माँ)
(ओ माँ, ओ माँ)

ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम
रावण हो या राम

(ओ माँ, ओ माँ)
(ओ माँ, ओ माँ)

सात समंदर सा तेरा, इक-इक आँसू होता है
कोई माँ जब रोती है, तो भगवान भी रोता है
प्यार ही प्यार है, दर्द ही दर्द है, ममता जिसका नाम

(ओ माँ, ओ माँ)
(ओ माँ, ओ माँ)

(ओ माँ तुझे सलाम)
माँ (ओ माँ तुझे सलाम)
माँ (अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम)

माँ (रावण हो या राम)
माँ (रावण हो या राम)
माँ...