Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai

Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai

Kumar Sanu

Длительность: 5:25
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन
साजन, साजन, मेरे साजन

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है

कितना इसको समझाता हूँ
कितना इसको बहलाता हूँ

कितना इसको समझाता हूँ
कितना इसको बहलाता हूँ
नादान है, कुछ ना समझता है
दिन-रात ये आहें भरता है

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

ऐ मेरे साजन, ओ, मेरे साजन
साजन, साजन, मेरे साजन

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है

हर पल मुझको तड़पाता है
मुझे सारी रात जगाता है

हर पल मुझको तड़पाता है
मुझे सारी रात जगाता है
इस बात की तुमको ख़बर नहीं
ये सिर्फ़ तुम्हीं पे मरता है

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन
साजन, साजन, मेरे साजन

(साजन, साजन, साजन, साजन)
(साजन, साजन, साजन, साजन)