Yeh Bata De Mujhe Zindagi Saath Saath81 Compilation

Yeh Bata De Mujhe Zindagi Saath Saath81 Compilation

Jagjit Singh

Длительность: 4:57
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी(आ आ आ)
प्यार की राह के हमसफ़र(आ आ आ)
किस तरह बन गये अजनबी(आ आ आ)

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
फूल क्यूँ सारे मुरझा गये
किस लिये बुझ गई चाँदनी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी

कल जो बाहों में थी और निगाहों में थी
अब वो गर्मी कहाँ खो गई
कल जो बाहों में थी और निगाहों में थी
अब वो गर्मी कहाँ खो गई

न वो अंदाज़ है न वो आवाज़ है
न वो अंदाज़ है न वो आवाज़ है
अब वो नर्मी कहाँ खो गई

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
प्यार की राह के हमसफ़र
किस तरह बन गये अजनबी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी

बेवफ़ा तुम नहीं बेवफ़ा हम नहीं
फिर वो जज़्बात क्यों सो गये

बेवफ़ा तुम नहीं बेवफ़ा हम नहीं(आ आ आ)
फिर वो जज़्बात क्यों सो गये(आ आ आ)

प्यार तुम को भी है प्यार हम को भी है

प्यार तुम को भी है प्यार हम को भी है
फ़ासले फिर ये क्या हो गये

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
प्यार की राह के हमसफ़र
किस तरह बन गये अजनबी

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
फूल क्यूँ सारे मुरझा गये
किस लिये बुझ गई चाँदनी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी