Tumse Mohabbat Hai (Feat. Smriti Thakur)

Tumse Mohabbat Hai (Feat. Smriti Thakur)

Jalraj

Альбом: Safar
Длительность: 4:20
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

चलते चलते ये पूछ लेना
हमसे कितनी मोहब्बत है हा

चलते चलते ये पूछ लेना
हमसे कितनी मोहब्बत है हा
जाना चाहे पर जान लेना
हमको तेरी ज़रूरत है हा
के घूँट घूँट करके
खुद को पी रहे हैं हम
तुमको क्या बतायें
कैसे जी रहे हैं हम
गुम से हो चुके हैं अब
तसल्लियों मे हम
सच है ये हा मगर
तुमसे मोहब्बत है हा
तुमसे मोहब्बत है हा
बस तुमसे हा, तुमसे ही हा
तुमसे मोहब्बत है हा

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

कहती कहती निगाहें हैं
थम जा दिल तू ज़रा

रहने दो रहने दो जाने दो ना
लेंगे दिल को मना
मुड़ते मुड़ते ये सोच लेना
जाना तुम्हारा ज़रूरी है क्या
आना चाहे वापिस ना आना
हम हैं यहीं पे, रहेंगे यहाँ

जी रहे हैं सपनो मे हक़ीक़तों को हम
दिल मे अब दबा चुके शिकायतों को ह्म
जानते हैं अब ना तुमसे कह सकेंगे हम
सच है ये, हा मगर

तुमसे मोहब्बत है हा
तुमसे मोहब्बत है हा
बस तुमसे हा, तुमसे ही हा
तुमसे मोहब्बत है हा

आ आ आ

अब नही है हमको ऐसे जीना

आ आ आ
तेरा होके भी ना तेरा होना

मोहब्बत है हा
मोहब्बत है हा
बस तुमसे हा, तुमसे ही हा
तुमसे मोहब्बत है हा
मोहब्बत है ज़रूरत है

मोहब्बत है आ आ आ