Yeh Duniya Jala Do

Yeh Duniya Jala Do

Janisht Joshi

Альбом: Yeh Duniya Jala Do
Длительность: 3:51
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

जाओ मुझको ना ऐसे तुम सताओ
ख़ालीपन की कीमत की याद ना दिलाओ
यह दिन यह रात
यह रात यह दिन
इनमें फरक नही
मैं चाहु क्या या चाहु ना
मुझे खबर नही
इन खाली खाली राहों पर
तुम्हे ढूंडू मैं इस क़दर
दिल मेरा कह उठा
ना जाने क्या है माजरा
मेरा ईमान खरीद लो
सम्भालो इस मरीज़ को
मेरी तन्हाई से मुझे रिहा करो
आओ मुझको ना ऐसे तुम सतावो
दीवानेपन की फ़र्ज़ी कहाँनिया सूनाओ
अकेलेपन में क्या है ख़ास
अब छेड़े ज़िंदगी
भुला दिया गुरूर मेरा
अब मरने की कमी
इन खाली खाली राहों पर
तुम्हे ढूंडू मैं इस क़दर
दिल मेरा कह उठा
कैसी है यह दास्तान
मेरा ईमान खरीद लो
सम्भालो इस मरीज़ को
मेरी तन्हाई से मुझे रिहा करो
से लो यह रात जिसमें नूर नही है
बातें जिनका कोई वजूद नही है
से लो यह रात जिसमें नूर नही है
बातें जिनका कोई वजूद नही है
से लो यह रात जिसमें नूर नही है
बातें जिनका कोई वजूद नही है
से लो यह रात जिसमें नूर नही है
बातें जिनका कोई वजूद नही है