Preet Re (From "Dhadak 2")
Darshan Raval
3:17बे-रंग थी मैं है रंग दिया मिला जो तेरा है संग पिया मैं तेरी हवा में कहां उड़ गई तूने मोड़ा जहां मैं वहां मुड़ गई हां तेरे बिना बाजे ना ये पायलिया ओ मैं नचूं कमरिया बांध के मेरा सब कुछ तुझको मान के तेरी धुन में सीना तान के तेरी हो गई हो गई हो गई बावरिया मैं नचूं कमरिया बांध के मेरा सब कुछ तुझको मान के तेरी धुन में सीना तान के तेरी हो गई हो गई हो गई बावरिया ओ बावरिया ओ बावरिया बावरिया खोया खोया सा खोया खोया खोया खोया सा खोया-खोया सा रहता हूं यहीं आज कल मेरे यारों में दिल मेरा कहि लगता ही नहीं चल चले कहीं तारों में किसी को कुछ भी तू ना बताना थोड़ा सा पागल है ये जमाना तू जब से मिला तब से मैं तेरा हुआ है सबको पता हां तेरी हवा में कहां उड़ गई तूने मोड़ा जहां मैं वहां मुड़ गई हां तेरे बिना बाजे ना ये पायलिया ओ मैं नचूं कमरिया बांध के मेरा सब कुछ तुझको मान के तेरी धुन में सीना तान के तेरी हो गई हो गई हो गई बावरिया मैं नचूं कमरिया बांध के मेरा सब कुछ तुझको मान के तेरी धुन में सीना तान के तेरी हो गई हो गई हो गई बावरिया चलूं बावरिया मैं तेरी ओर तेरे इश्क़ ने बाँधी कैसी डोर हुण-झुण, हुण-झुण करे दिल ये शोर जैसे झाँझन छनके चारों ओर चलूं बावरिया मैं तेरी ओर तेरे इश्क़ ने बाँधी कैसी डोर हुण-झुण, हुण-झुण करे दिल ये शोर जैसे झाँझन छनके चारों ओर तू नचे कमरिया बांध के तेरा सब कुछ मुझको मान के मेरी धुन में सीना तान के मेरी हो गई हो गई हो गई बावरिया